कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि यहां कोयला, डीजल, कबाड़ और रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। इसमें विधायक और मंत्री लखनलाल देवांगन को कमीशन मिल रहा है। एक साल नहीं हुआ है, अभी से कमीशन लेना शुरू कर दिए हैं।साथ ही डॉ. चरण दास महंत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि अगर कोई तस्कर कांग्रेस नेताओं पर रिश्वत लेने का आरोप लगाए तो उसे सरेआम 5 चप्पल मारिए।
कोरबा में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ.
चरणदास महंत ने कहा कि बिजली चोर, कबाड़ चोर इतने सारे चोर हैं, वह हमारे सिर पर नाचते हैं। कोई भी कहीं भी खड़े होकर अगर कोयला, कबाड़ी चोर, डीजल चोर, रेत चोर, आपके पूर्व मंत्री, सांसद पर आरोप लगाता है, मेरे ऊपर आरोप लगाता है तो वहीं पर उसको तड़ाक से चप्पल मारना।
डॉ.महंत ने कहा कि हमको कोई 5 रुपए भी दिया हो तो, 5 रुपए का पान खिलाया हो तो बताए। मैं 5 हजार की बात नहीं कर रहा हूं। कुछ नहीं बोलते इसका मतलब ये नहीं कि ये सिर पर चढ़कर नाचें। अवैध कारोबारियों को चेतावनी देता हूं कि वो सुधर जाएं या तो उन्हें कांग्रेस की जीत के बाद भागना पड़ेगा।
0 अवैध कारोबार कांग्रेस शासनकाल में शुरू हुआ- मंत्री देवांगन
श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने महंत के बयान का पलटवार किया है।आरोपों का जवाब देते हुए श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि अवैध कारोबार कांग्रेस शासनकाल में शुरू हुआ था और तब बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी होती थी। भाजपा सरकार ने इस पर लगातार कार्रवाई की है और कई आरोपी जेल में हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस काल में कोयला परिवहन ऑफलाइन था, जिससे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता था। अब भाजपा सरकार ने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है, जिससे पारदर्शिता आई है।