कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा नगर पालिका परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा के उम्मीदवार पवन अग्रवाल के विरुद्ध एक्ट्रोसिटी एक्ट की धारा के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है। पिछले दिनों उन्होंने ईवीएम मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया सीखने के दौरान एसडीएम के समक्ष ही “गोंड़ गंवार” शब्द का उपयोग किया था। उस वक्त वहां पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार शरद देवांगन से लेकर अन्य प्रत्याशी और पार्टियों से जुड़े लोग मौजूद थे।इन्हीं में शामिल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सदस्य लाल बहादुर कोर्राम की रिपोर्ट पर पवन अग्रवाल के विरुद्ध कटघोरा थाना में अपराध दर्ज किया गया है। एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत गैर जमानती धारा में अपराध दर्ज होने के बाद अब तक पवन अग्रवाल की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिसका एफआईआर दर्ज कराने वाले को बेसब्री से इंतजार है।
इस संबंध में कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि इस मामले में एसडीओपी द्वारा जांच की जा रही है। शिकायत की जांच और उनके निर्देश उपरांत अग्रिम कार्रवाई संभव हो पाएगी।दूसरी तरफ कटघोरा में पवन अग्रवाल की गिरफ्तारी अथवा अगली कार्रवाई को लेकर विपक्षी दलों में सरगर्मी तेज हो चुकी है। चर्चा इस बात की भी है कि अगर इनकी जगह कोई दूसरा होता तो शायद अब तक सलाखों के पीछे पहुंच गया होता लेकिन प्रभाव और रसूख के बल पर हाथ डालने में कोताही बरती जा रही है। वैसे पुलिस द्वारा पूरी तरह विधिपूर्वक जांच पड़ताल के उपरांत ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।