कोरबा, कोरबी चोटिया। वन मंडल कटघोरा के केंद्ई रेंज अंतर्गत चोटिया कोरबी मुख्य मार्ग में बालकों के चोटिया-1 बंद पड़ी खदान के कांटा घर के पास स्थित डंपिंग में किसी अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दी है, जिससे आग ने जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है। उस क्षेत्र में हाथियों की भी मौजूदगी बताई जा रही है।
देखते ही देखते आग इतनी तेज से बढ़ रही है कि बालको के कांटा घर, एवं अन्य सम्पत्ती की भी क्षति होने की आशंका बनी हुई है। अगर आग नहीं बुझाई गई तो भारी संख्या में क्षति पहुंचेगी और जंगल में जीव जन्तुओं की अकाल मृत्यु की आशंका बनी हुई है।
वन विभाग का सभी ग्रामवासियों से निवेदन है कि इस वर्ष महुआ संग्रहण के पहले जिस भी स्थान में आपके द्वारा महुआ संग्रहण किया जाता है उसे वन विभाग के रजिस्टर में लिखाये तथा उस स्थान के पत्तों को एकत्र करके साफ़ करें न कि इस दौरान जंगल में आग न लगायें ।
यदि आपके द्वारा आग नहीं लगाया गया है तो भी आपको उस स्थान की सुरक्षा करना है। आग किसी के भी द्वारा लगाया गया हो कार्यवाही आपके विरुद्ध ही किया जायेगा ।
आग लगाते पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी जिसके अन्तर्गत 01 वर्ष की सजा अथवा रू 10000/- (दस हजार रूपये) का अर्थदंड अथवा दोनों से दंडित किया जा सकता है ।
जंगल आपका अपना है , इससे वनोपज संग्रहण के साथ ही साथ इसकी सुरक्षा भी आप सभी को करना है ।