कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव प्रचार-प्रसार के आरोप एवं अनुशासन भंग करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने कोरबा जिले के 23 कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इससे पहले उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है जो अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।