कोरबा। विधानसभा चुनाव 2024 के बाद शहर की सड़कों पर आज एक बार फिर माय नेम इज लखन की गूंज सुनाई दी। यह मौका था नगरीय निकाय 2025 का चुनाव, जिसमें नगर पालिक निगम कोरबा से महापौर की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने एक बड़े लीडिंग वोट से जीत हासिल की है।
आज मतगणना प्रारंभ होने के शुरुआती दौर से ही संजू देवी ने जो बढ़त बनानी शुरू की तो वह अंतिम छठवें राउंड की गिनती तक प्रत्येक बूथ में जारी रही। अंतिम घोषित परिणाम के अनुसार उन्होंने 48 हजार 116 मतों के बड़े अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उषा तिवारी को महापौर चुनाव में हराया है। संजू देवी राजपूत ने अपना चुनाव जीता है वहीं भारतीय जनता पार्टी के 45 पार्षद भी चुनाव जीत कर आए हैं। कांग्रेस के 11 और निर्दलीय 11 पार्षद भी जीते हैं। विजयी प्रत्याशियों के जीत की खबर मिलते ही उनके परिजनों व समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी और वे अपने-अपने वार्ड में आभार जताने विजय जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे हैं तो कईयों ने शुरू भी कर दिया।
कोरबा विधायक व प्रदेश के मंत्री लखन लाल देवांगन मतगणना स्थल आईटी कॉलेज पहुंचे और उन्होंने भी संजू देवी राजपूत को जीत की बधाई दी। लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में यह पूरा चुनाव लड़ा गया और उन्होंने एक बार फिर पार्टी की एकजुटता और अपनी लोकप्रियता साबित कर दिखाई।
0 एकजुट होकर लड़ी भाजपा,कांग्रेस में बिखराव

इस बात की जनचर्चा है कि भाजपा के सभी लोगों ने मिलजुल कर एकजुटता से चुनाव लड़ा और जीता है दूसरी तरफ कांग्रेस से खेमे में जहां इस बात का संतोष है कि उसके कुछ पार्षद जीत कर आए हैं वहीं महापौर प्रत्याशी के नहीं जीतने का अफसोस भी मनाया जा रहा है। दूसरी तरफ शहर में इस बात की भी चर्चा काफी गर्म है कि आखिर कांग्रेस प्रत्याशी ऊषा तिवारी को संगठन का भरपूर समर्थन और साथ क्यों नहीं मिला? उषा तिवारी ने इस चुनाव में अपने खुद के प्रयास से, इच्छा शक्ति से लड़ने की क्षमता क्यों नहीं दिखाई? कांग्रेस के अनेक वार्डों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि श्रीमती उषा तिवारी ने उनके पास अपनी पहुंच नहीं बनाई और उन्हें प्रचार-प्रसार के लिए भी नहीं कहा। बावजूद इसके कई कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर काम किया लेकिन प्रत्याशी की स्वयं की शिथिलता और संगठन के अपेक्षाकृत साथ नहीं देने व एकजुट के पर्याप्त अभाव के कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। बहरहाल नगर पालिक निगम में भाजपा और उसके समर्थक जीत का जश्न मनाने में जुटे हुए हैं।