कोरबा-पाली। नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक 14 शाकम्भरी वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती मोनिका दीपक जायसवाल ने सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज कराई है।
विजयी होने के बाद वार्ड की जनता के बीच मोनिका जायसवाल आभार जताने पहुंचीं तो उनका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर व आरती उतार कर स्वागत किया गया।

मोनिका जायसवाल ने अपनी जीत के लिए प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वार्ड की जनता ने उन पर भरोसा जताया है तो वार्ड के विकास और जन समस्याओं का निराकरण करने में किसी भी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी, एक कदम आगे बढ़कर वह जनसभा के लिए तत्पर रहेंगी।