कोरबा-रजगामार। वार्ड क्रमांक 5 का चुनाव रद्द कर पुनः चुनाव कराने की मांग करते हुए कलेक्टर को आवेदन सौंपा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सह कलेक्टर अजीत वसंत को आवेदन लिखकर ग्राम पंचायत रजगामार वार्ड क्रमांक 05 के पंचायत निर्वाचन में मितानीन श्रीमती दुर्गा सारथी पर आरोप लगाया गया है कि वह विरोधी पार्टी के लिए खुला प्रचार कर रही थी। उसकी ड्यूटी वार्ड क्रमांक 17 में लगी थी लेकिन वार्ड क्रमांक 05 में आदेश के बिना कार्य करते हुए वोटरों को प्रभावित कर विरोधी पार्टी को लाभ दिलाया गया है इसलिए वार्ड 5 का चुनाव निरस्त किया जाय।
पीड़ित कौशल चौरसिया ने बताया कि श्रीमती दुर्गा सारथी वार्ड क्रमांक 05 की मतदाता है और विरोधी पार्टी के पक्ष में शुरू से प्रचार-प्रसार कर रही थी। संशोधित आदेश क्रमांक / 30 / ज.पं / निर्वा / 2025 कोरबा दिनांक 15/02/2025 के तहत मतदान दल कर्मचारियों के सहयोग हेतु मतदान केंद्र क्रमांक 97 में वार्ड क्रमांक 05 प्रा.शा. रजगामार कालोनी क. न. 1 में दुर्गा सारथी का ड्यूटी नहीं लगाया गया था जबकि मतदान केंद्र क्रमांक 109 में वार्ड क्रमांक 17 हेतु दुर्गा सारथी (मितानिन) का ड्यूटी लगाया गया था। वह वार्ड क्रमांक 05 का निवासी होने और विपक्षी उमीदवार जितेन्द्र राठौर के प्रमुख समर्थक के रूप में वार्ड क्रमांक 05 में चुनाव प्रचार प्रसार भी कर रही थी। जिनकी ड्यूटी आपके द्वारा वार्ड क्रमांक 05 में नहीं लगाए जाने के बाद भी निर्वाचन ड्यूटी के रूप में विरोधी उमीदवार के पक्ष में वोट करवा रही थी। कौशल चौरसिया के अभिकर्ता के द्वारा आपत्ति करने के बाद पीठासिन अधिकारी के द्वारा दुर्गा सारथी मितानिन से पूछा गया की क्या आपकी ड्यूटी वार्ड क्रमांक 05 में लगायी गई है क्या? तो आदेश दिखाइये। दुर्गा सारथी मितानिन ने जवाब देते हुए कहा जी मेरा इयूटी वार्ड क्रमांक 05 में ही लगाया गया है कहते हुए झूठ बोली लेकिन पीठासीन अधिकारी के द्वारा बिना किसी आदेश के उन्हें वार्ड क्रमांक 05 में ड्यूटी करने पर रोक नहीं लगाया और न किसी आदेश के बारे में जानकारी लिया गया। इस तरह वह अंदर-बाहर होकर वार्ड क्रमांक 05 के वोटरों जिनमें उनके रिश्तेदार एवं पड़ोसी भी शामिल हैं, उन्हें प्रभावित करते रही और विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिलाते रही। इसमें निर्वाचन के कार्य में लगाये गए कर्मचारियों की कार्यशैली भी संदेहास्पद है। कौशल के मुताबिक यह भी जानकारी मिला है कि विरोधी अभियार्थी के द्वारा सुनियोजित तरीके से मतदाता पर्ची प्राप्त कर मितानिन दुर्गा सारथी के माध्यम से फर्जी वोट भी बैलेट बाक्स में डलवाया गया है इसलिए इनका अपराध बहुत ही गंभीर प्रवृति का है इसलिए वार्ड क्रमांक 5 ग्राम पंचायत रजगामार का चुनाव तत्काल रद्द कर पुनः चुनाव कराते हुए संबंधित पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है। अब देखना है कि चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी संवेदनशील बने रहे रजगामार पंचायत के इस मामले में कलेक्टर क्या निर्णय लेते हैं?