0 मामला- ग्राम पंचायत विजयपुर के अमरपुर का
कोरबा। जिले के विकासखण्ड कटघोरा के ग्राम पंचायत विजयपुर के आश्रित ग्राम अमरपुर में निर्वाचन को लेकर शिकायत की गई है। तर्क और प्रमाण देते हुए यहां का निर्वाचन शून्य कर पुनः मतदान का आग्रह किया गया है। अवैधानिक मत प्रदान करवाते हुए विजयी घोषित कराने के विरूध्द रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को आवेदन दिया गया है।
आवेदनकर्ता श्रीमती ललिता बिंझवार ने कहा है कि विकासखण्ड कटघोरा के ग्राम पंचायत विजयपुर के आश्रित ग्राम अमरपुर के निर्वाचन क्रमांक 43 के सरपंच चुनाव में वह सरपंच पद की प्रत्याशी थी। उसका चुनाव चिन्ह निर्वाचन अधिकारी के द्वारा कॉच का गिलास छाप था। उसकी विपक्षी प्रत्याशी अनुसुईया कंवर थी जिसे निर्वाचन अधिकारी द्वारा चश्मा छाप् आंबटित था। निर्वाचन हेतु दिनांक 23/02/2025 निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्धारित किया गया था। निर्धारित दिनांक को निर्वाचन प्रकिया की लगभग समाप्ति के समय प्राथमिक शाला अमरपुर जहां निर्वाचन हेतु मतदान कक्ष् में हो रहा था, वहां अपने आप को स्थानीय प्राथमिक शाला का प्रधान पाठक संदीप जायसवाल रिटर्निंग ऑफिसर बताकर मतदान कक्ष में जबरदस्ती घुसकर मतदान कक्ष के अंदर विधिवत अधिकृत प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ता कुमारी विशेश्वरी बिंझवार एवं कुमारी ललिता धनुवार व कुमारी भारती बिंझवार एवं कुमारी रम्भीता धनुवार को बाहर निकाल दिया। तत्पश्चात मतदान कक्ष के अंदर विजयी प्रत्याशी अनुसुईया कंवर को अवैधानिक तरीके से लाभ पहुंचाने हेतु विधि विरूध्द कार्य करने लगा जिसकी शिकायत तत्काल निर्वाचन अभिकर्ताओं के द्वारा थाना कटघोरा में आकर दर्ज कराई गई, जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए निर्वाचन प्रकिया की गई शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पूर्ण की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी से प्रार्थना की गई है कि निर्वाचन प्रकिया में दोषपूर्ण प्रकिया के अंर्तगत की गई कार्यवाही से विजयी अनुसुईया कंवर के निर्वाचन को शून्य घोषित करते हुए पुनः मतदान कराया जाए।
0…. तो क्या नाबालिगों ने कर दिया मतदान…?
शिकायत में बताया गया कि निर्वाचन केन्द्र कंमाक 43 विजयपुर के आश्रित ग्राम के वार्ड कंमाक 6/6 के सरल क्रमांक 1171 व 1174 में विश्रांग सिंह के पुत्र के रूप में अभय कुमार व मनोज कुमार को क्रमशः 18-18 वर्ष उम्र का दर्शाया गया है जबकि विश्रांग सिंह का उम्र 59 वर्ष दर्शाया गया है। चूंकि विश्राम सिंह का विवाह वर्ष 2024 में हुआ है इसलिए 1 वर्ष में ही 2-2 पुत्रों अभय कुमार व मनोज कुमार का जन्म होना विधिविरुध्द है। निर्वाचन दिनांक को निर्वाचन के प्रकिया में ये दोनों विश्राम सिंह के पुत्रों अभय कुमार व मनोज कुमार के द्वारा मतदान किया गया है जो कि फर्जी मतदाता के रूप में मतदान किये हैं। ये दोनों फर्जी मतदाता ग्राम बढ़ईमार अभयपुर के निवासी हैं जिसकी जाँच कर विधिवत कार्यवाही की जाए।
