0 भूविस्थापितों के संघर्ष को आगे ले जाने का संकल्प लेकर उतरे थे मैदान में
कोरबा-पाली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निर्वाचन आयोग ने चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न किया इस चुनाव के दौरान पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत करतली से सबसे कम उम्र 24 वर्ष के शिक्षित युवा ज्योतीष कुसरो ने ग्राम पंचायत करतली से सरपंच पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे थे उनकी पढ़ाई इंजीनियरिंग बी टेक तक की है वोट की जब मतगणना हुई तो इनका कुल वोट 599 और प्रतिद्वंद्वी को 109 वोटो से पराजित किया और ग्राम पंचायत करतली के सरपंच बन गए ।

सरपंच ज्योतीष कुसरो ने कहां कि पिता स्वर्गीय जयपाल सिंह कुसरो व माता विमला बाई कुसरो ने 5 वर्ष करतली पंचायत के सरपंच के कार्यकाल में अपने ग्राम पंचायत के ग्रामीण किसान भूविस्थापितों की रोजगार बसाहट के लिए संघर्ष किया उनके अच्छे कार्य से प्रभावित होकर गांव के ग्रामीण किसान ज्योतीष कुसरो को दोबारा मौका दिया है उनका कहना है कि करतली पंचायत एसईसीएल ओपन कास्ट अंबिका परियोजना के लिए भू-अर्जन कार्यवाही एसईसीएल और प्रशासन के द्वारा किया गया है और रोजगार बसाहट की लड़ाई को मजबूती से लड़ा जाएगा तथा ग्रामीण किसानों की अधिकार के हक को दिलाया जाएगा ग्राम के समुचित विकास के लिए सदैव ग्रामीणों के साथ मिलकर संघर्ष को और तेज किया जाएगा ।