कोरबा। शहर के एसएस ग्रीन निवासी व दीनदयाल मार्केट स्थित राठौड़ स्टेशनरी के संचालक रोहित भाई राठौड़ का 77 वर्ष की आयु में 1 मार्च को रायपुर में दु:खद निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। वे अपने पीछे पुत्र दीपेश राठौड़ व नेहल राठौड़ सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा 2 मार्च को सुबह 11.30 बजे एसएस ग्रीन स्थित निवास स्थान से मोतीसागरपारा मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी। मोतीसागरपारा मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्री राठौड़ के निधन पर दीनदयाल मार्केट परिवार सहित समाज के लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
