कोरबा-कटघोरा। जनपद पंचायत कटघोरा में पदस्थ करारोपण अधिकारी दऊवा राम कंवर सेवानिवृत्त हुए। जनपद पंचायत कटघोरा के सभाकक्ष में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जनपद सीईओ ने शाल, श्रीफल व बैग भेंट किया एवम कोरबा सचिव संघ के अध्यक्ष जयपाल सिंह कंवर ने अपने सचिव साथियों के साथ हाथ घड़ी भेंट किया।

इस अवसर पर जनपद सीईओ यशपाल सिंह ने कहा कि करारोपण अधिकारी दऊवा राम कंवर जनपद पंचायत में अपनी लंबी सेवाएं देकर आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। श्री कंवर अब अपना अधिकांश समय अपने परिवार व समाज को देंगे। करारोपण अधिकारी श्री कंवर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समय पर किया करते थे।
करारोपण अधिकारी दऊवा राम कंवर ने कहा कि कटघोरा जनपद में ही मेरी पहली पदस्थापना थी और आज सेवानिवृत्त भी यहीं से हो रहा हूँ। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग व साथ मिला जो मुझे जीवन पर्यंत याद रहेगा।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीईओ जनपद पंचायत कटघोरा यशपाल सिंह, विकास विस्तार अधिकारी खगेश निर्मलकर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी आर के शिवालय, पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष जयपाल सिंह कंवर, पूर्व अध्यक्ष धरम भारद्वाज, इंजीनियर आर ई एस रामकुमार पोर्ते, हरिश्चन्द कश्यप, पंचायत सचिव धरमराज मरकाम, पवन गुप्ता, श्रीमति रजनी सूर्यवंशी, श्रीमती लता पटेल, रहीम अली, छत्रपाल सिंह कंवर, हरि सिंह कंवर, रवि शंकर जायसवाल, चंदन सिंह, आर के भारद्वाज, प्रोग्रामर मनरेगा शिव टंडन, एस बी एम ब्लॉक समन्वयक, तकनीकी सहायक मनरेगा कमलेश मिश्रा, परदेशी यादव सहित सभी पंचायत सचिव व जनपद के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
