कोरबा, कोरबी-चोटिया। कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के अंतर्गत तनेरा, सर्किल के पनगवां पहाड़ में भयंकर आग लगी है। जंगल धुं धुं कर जल रही है, जिससे पुरी जीव जन्तु एवं पौधे जल कर राख हो रहे हैं।
हमारे समाचार सहयोगी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जंगल में पिछले दो दिनों से आग लगी हुई है और कुछ शरारती तत्वों एवं महुआ बिनने वालों ने पेड़ के नीचे आग लगाई थी, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज हो गई है कि उसे बुझाना मुश्किल हो हो गया है, बताया जाता है कि उक्त पहाड़ हसदेव नदी के किनारे स्थित है, तथा हाथियों का रहवास भी बताया जा रहा है, जिससे वन विभाग को लाखों की छति भी हो रही है, इधर शासन ने दावा नल को काबू करने के लिए विभाग ने गांव गांव में ग्रामीणों को नये नये ढंग से नृत्य, एवं नाटक, के माध्यम से रोक लगाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है,पर इसका विपरीत असर दिखाई दे रहा है,इस संबंध में तनेरा, परिक्षेत्र सहायक अमित कुजूर, से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने बताया कि वे आज दिनांक 6 मार्च को सरगुजा (अंबिकापुर) में रहने की बात कही, और कहा कि मै आग को बुझाने के लिए व्यवस्था करता हूं कहा , और उन्हें जंगल में आग लगने की जान कारी नहीं मिली थी, ऐसे में जंगल की सुरक्षा और हाथियों की देखभाल करने वाले जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारीयों घोर लापरवाही उजागर हो रही है,