➡️ पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में बड़ी सफलता
➡️ गुजरात से हाइवा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमाण्ड पर
मुंगेली। हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आकर मुंगेली जिला अंतर्गत हाईवा की चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है।
मामले में प्रार्थी धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर पिता दिनेश सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्र.03 पण्डरिया, जिला कबीरधाम ठेकेदारी का काम करता है व अंशु कंस्ट्रक्शन संचालित करता है। अपने हाईवा क्रमांक सीजी 10 बीएन 5500 को मटेरियल सप्लाई में लगाया था। घटना दिनांक 26.02.2025 के दरम्यान रात्रि 09 बजे ग्राम रेहुंटा निवासी ड्रायवर दीपक निषाद हाईवा से रेती खाली कर थाना जरहागांव क्षेत्रातंर्गत ग्राम बरेला में गजेन्द्र टायर दुकान के सामने ड्रायवर बदलने के लिये खड़ी करके चाबी को गजेन्द्र टायर दुकान में छोड़कर चला गया। ड्रायवर नहीं मिलने पर हाईवा गजेन्द्र टायर दुकान में खड़ी रह गयी। उसी रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति हाईवा को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 17/25 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक एस. आर. घृतलहरे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना से संबंधित व्यक्तियो से पूछताछ कर अनेको सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये।
0 हाईवा का नम्बर प्लेट बदल दिया,स्कार्पियो फॉलो करती चली
एसपी भोजराम पटेल ने बताया प्रारम्भिक विवेचना में पाया गया कि हाईवा जिसमे नंबर प्लेट चेंज कर तथा एक सफेद स्कार्पियो जो सामने में हाइवा को फालो करते ले जा रहे हैं, उसका रूट चार्ट तैयार किया गया। सायबर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया। विवेचना दौरान जिला-दाहोद गुजरात पुलिस लोकल क्राइम ब्रांच के द्वारा प्रकरण में चोरी किये गये हाईवा ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीएन 5500 (बिना नंबर प्लेट) कीमत 45,000,00 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो (बिना नंबर प्लेट) कीमत 7,50,000 रूपये एवं 5 नग मोबाईल कीमती 75,000 रूपये कुल कीमत 52,75,000 रूपये को घेराबंदी दौरान 02 आरोपी सहित पकड़ा गया वहीं 03 आरोपी फरार हो गये। जरहागांव पुलिस द्वारा तत्काल गुजरात के लिए पुलिस टीम भेजकर आरोपीगण 1. अकरम खान पिता जीमल उम्र 25 वर्ष निवासी झाण्डा जिला पलवल हा.मु.बिकटी थाना चुहाना जिला नूह राज्य हरियाणा, 2. आजाद मिया पिता मंगतू मियां उम्र 26 वर्ष निवासी मेहराणा थाना बरसाना जिला मथुरा उत्तरप्रदेश को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर साथी मोहम्द निवासी सिगांर हरियाणा एवं 02 अन्य साथी के साथ हाइवा क्रमांक सीजी 10 बीएन 5500 को डीजल टंकी के लॉकर को तोड़कर हाइवा को चोरी कर स्कार्पियो वाहन से फॉलो करते एवं हाइवा मे लिखे अंशु कंट्रक्शन पण्डरिया के कुछ भाग को मिटाकर ग्राम बरेला से मसना गोड़खाम्ही पण्डरिया, जबलपुर मध्यप्रदेश होते हुये गुजरात जाना बताये एवं घटना कारित करना स्वीकार किये। जिस पर उक्त हाइवा एवं घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो तथा 05 नग मोबाइल को बरामद जप्ती कार्यवाही कर आरोपीगण अकरम खान, आजाद मिया को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक सुशील कुमार बंछोर थाना प्रभारी जरहागांव, प्रधान आरक्षक लोकेश राजपूत, महेश राज, रवि जांगड़े आरक्षक प्रवीण मिश्रा, चारूचंद नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।