कोरबा। एक यू-ट्यूबर के द्वारा झूठे तथ्यों पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम में अपलोड करने की शिकायत पुलिस से दुकानदार ने की है।
पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में एस.एस. प्लाजा पावर हाउस रोड में मानवी मोबाईल सर्विस सेंटर का संचालन करने वाले राकेश कुमार सोनवानी पिता सीताराम सोनवानी ने बताया कि घटना दिनांक 06 मार्च 2025 को शाम लगभग 7 बजे की है। उसके दुकान में विक्रम सोन निवासी आदर्श नगर, कुसमुंडा अपने मोबाईल का कैमरा लैंस ठीक कराने आया था। विक्रम सोन के सामने ही उसका मोबाईल ठीक कर दिया एवं सर्विस के रूप में 750 रुपये पेमेंट किया और ठीक है कह कर चला गया।
इसके बाद 7 मार्च को दोपहर वह एक यू-ट्युबर के साथ आया जिसका सोशल मीडिया एकाउंट “राईटर एस मार्क” है और बोलने लगा कि मुझे मेरे मोबाईल कैमरा का रूपये 8,500/- को मुझे दो एवं नहीं देने पर युट्यूबर ने अपने मोबाईल से दुकान पर वीडियो बनाने लगा और बोला कि रूपये 8,500/- नहीं दोगे तो यह वीडियो शोसल मीडिया में डलवा दूँगा। धमकी देते हुये चला गया एवं उक्त वीडियो को इंस्टाग्राम में डाल दिया।
उक्त यू-ट्यूबर द्वारा सही तथ्य को जाँचे बिना दुकान की साख धूमिल करने एवं मानहानि करने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम में वीडियो पोस्ट किया गया है। उक्त पोस्ट को दिनांक 08 मार्च 2025 को दोपहर 1 बजे तक 16000 लोगों ने देख लिया है और दुकानदार की छवि के खिलाफ कमेंट्स किया गया है जिससे छवि धूमिल हो रही है तथा आस-पास के लोगों के द्वारा भी उक्त वीडियो एवं कमेंटस को पढ़ा गया है जिस कारण मार्केट एवं समाज में छवि काफी धूमिल है एवं व्यवसाय पर आर्थिक रूप से विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया गया है कि उक्त व्यक्तियों के द्वारा अर्थात यू-ट्यूबर के द्वारा झूठे तथ्यों पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम में अपलोड करने के संबंध अपराध दर्ज करते हुये उचित दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें।
