कोरबा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव विशाल सिंह राजपूत ने प्रदेश सहित जिला वासियों को रंग पर्व होली की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।

शुभकामना संदेश में विशाल सिंह राजपूत ने कहा है कि भगवान नरसिंह, भक्त प्रह्लाद की असीम कृपा समस्त जिला और प्रदेशवासियों पर बनी रहे। रंगों का यह त्यौहार सबके जीवन में खुशियों के अनेक रंग लेकर आए,लोगों में आपसी भाईचारा, प्रेम, सद्भाव में वृद्धि हो। होलिका में बुराईयों, अवगुणों का दहन हो और खुशियों के रंग बिखरे।