0 एनकेएम एलपीएस खरहरकुड़ा का 9वां स्थापना दिवस आयोजित
0 विशिष्ठ सेवा सम्मान से सम्मानित हुए कई नागरिक, पत्रकार, लायन दिग्गज एवं अध्यापक
कोरबा-मड़वारानी। 19 अप्रैल को कोरबा जिले के मड़वारानी के पास स्थित ग्राम खरहरकुड़ा में संचालित छत्तीसगढ़ का एक मात्र 07 स्टार रैकिंग प्राप्त सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल ने अपना शानदार 9वां स्थापना दिवस विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दिग्गज फिल्म हास्य अभिनेता असरानी, लायन दिग्गजों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय नितेश कुमार के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
अतिथि के रूप में मुंबई से आए दिग्गज फिल्म हास्य अभिनेता ने मंच से अपने उद्बोधन में सबसे पहले शोले के सबसे विख्यात डायलॉग हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं…सहित कई डायलॉग बोलकर उपस्थित हजारों लोगों को 10 मिनट तक हंसाते रहे… गुदगुदाते रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही भविष्य उज्ज्वल और सुखमय बनता है। वनांचल क्षेत्र में लायन राजकुमार अग्रवाल ने नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल की स्थापना कर ग्रामीण और गरीब बच्चों को शिक्षा देने का जो बीड़ा उठाया है वह आज के जमाने में अतुलनीय कार्य है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के चेयरमेन ने मंच से जो घोषणा की, उससे दर्शक दीर्घा तालियों से गंंूज उठा। लायन अग्रवाल ने प्रतिभावान बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए सहयोग करने की घोषणा की। कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता खोए उनकी शिक्षा नि:शुल्क की गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा सेवा से संचालित हो रहा है जहां पर बच्चों के लिए सभी संसाधन उपलब्ध हैं। यहां के बच्चों ने राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल लाया, बच्चों ने जेईई में देश में टॉपटेन में अपना नाम दर्ज कराया। यहां शिक्षा के साथ-साथ कैरियर गाइडेंस, खेल गतिविधियों के साथ अन्य शैक्षणिकेत्तर गतिविधियों से बच्चों को अध्यापक आगे बढ़ा रहे हैं।

द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डि-3233 सी के नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन विजय अग्रवाल एवं विडिजी-2 लायन पवन मलिक सहित टीम का सम्मान किया गया। लायन विजय अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा का दान लायनिज्म का सबसे बड़ा उदाहरण है। लायन पवन मलिक ने कहा कि वैसे तो हमारे अग्रज लायन राजकुमार पूरे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सेवा करने वाले लायन सदस्य हैं, लेकिन वनांचल क्षेत्र में यह स्वर्ग सा नजारा मेरे लिए एक अद्भूत अनुभव है, मैं यहां आकर रोमांचित और गर्व महसूस कर रहा हूं।

जिला पंचायत सदस्य रज्जाक अली, राजयोग शिक्षिका बीके रचना दीदी ने भी विद्यालय की स्थापना को समाज सेवा का अदभूत उदाहरण बताया।

कार्यक्रम में विशिष्ट क्षेत्रों में योगदान देने वाले नागरिकों, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया है। इस अवसर पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, आर्केस्ट्रा ने घण्टों तक लोगों का मन मोह लिया। सत्या जायसवाल एवं उनकी टीम का शानदार संगीतमय कार्यक्रम से लोग रोमांचित हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में इंटरनेशनल एसोसिएशन से आये लायन दिग्गज, नागरिकगण, अध्यापकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे।

यहां उपस्थित सभी लोगों ने एनकेएम एलपीएस के 9वें स्थापना दिवस पर जश्न मनाया और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया।