👉अभियान को लेकर मंडल स्तर पर निवासरत अनु.जाति,जन जाति एवं पिछड़ा के प्रमुख व्यक्तियों को भाजपा पदाधिकारी दे रहे आयोजन में शामिल होने का न्यौता
कोरबा-पाली। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 6 अप्रैल भाजपा स्थापना दिवस से लेकर 28 अप्रैल तक के लिए विभिन्न कार्य योजना बनाई थी इसी कड़ी में 27 अप्रैल को कोरबा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत आयोजन प्रस्तावित है उक्त आयोजन में मंडल और बूथ स्तर तक से कार्यकर्ताओं सहित गैर भाजपाई अनु. जाति और अनु.जनजाति वर्ग के प्रमुख लोगों को भी शामिल करने कार्य योजना बनाई गई थी इसी तारतम्य में भाजपा जिला मंत्री अजय जायसवाल पोड़ी लाफा मंडल के विभिन्न ग्रामों में जाकर 27 अप्रैल के आयोजन में शामिल होने निमंत्रण दे रहे हैं।

अम्बेडर जी के सम्मान में भाजपा द्वारा किए गए कार्यों को बता रहे है साथ ही बता रहे है कि कांग्रेस अंबेडर जी को सिर्फ वोट बैंक के रूप इस्तेमाल कर रही है और संविधान की प्रतियां लेकर समाज में झूठ और भ्रांतियां फैलाने का कार्य कर रही है, जिला भाजपा मंत्री एवं नपं अध्यक्ष पाली अजय जायसवाल पोड़ी लाफा मंडल के निवासी प्रताप सिंह जगत,चंदन सिंह श्याम,राम इतवार सारथी,शिव रतन राम बंजारे,चतुर सिंह तंवर आदि के निवास स्थान जाकर 27 अप्रैल को अम्बेडर जी के सामना में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपं अध्यक्ष एवं जिला भाजपा मंत्री अजय जायसवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष पोड़ी लाफा मंडल विपिन कौशिक,भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा,जनपद सदस्य सुरेश निषाद,रमाशंकर जायसवाल,राकेश जायसवाल,पप्पू सारथी,सतेंश्वर कश्यप,राममोहन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।