0 प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव कटारिया।पहुंचे कटघोरा
कोरबा। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें रायपुर के संयुक्त संचालक डॉ. एस. के. पामभोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केशरी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजना पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद्माकर शिंदे तथा चिकित्सालय के चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने ओ.पी.डी, आई.पी.डी, प्रसव कक्ष, प्रसूती वार्ड, प्रयोगशाला, एक्सरे कक्ष, टीकाकरण कक्ष, फार्मेसी, स्टोर, ऑपरेशन थिएटर, धन्वन्तरी जेनेरिक दवा दुकानों सहित अन्य विभागों को देखे तथा संधारित रिकार्ड के संबंध में जानकारी ली। सचिव द्वारा भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी लिया गया। मरीजों के द्वारा चिकित्सालय में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में संतुष्टि जाहिर किया गया। उन्होने चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार एवं बेहतर देखभाल करने का निर्देश दिया।
अमित कटारिया स्वास्थ्य सचिव के द्वारा चिकित्सालयों में NextGen e- hospital को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया एवं कोरबा जिले में डीएमएफ से कराये जा रहे मानव संसाधन की नियुक्ति जैसे विशेषज्ञ चिकित्सक, दंत चिकित्सक, स्टाफ नर्स, लैब टैक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन तथा चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति तथा अन्य विकास कार्यों को देखकर सराहना की गई।