कोरबा। एसईसीएल कोरबा के सौजन्य से बीकन विद्यालय में बाल क्रीडा विद्यालय (प्ले स्कूल )के लिए एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण प्रस्तावित किया गया है जिसका भूमि पूजन दिनांक 28/ 4/25 को मेनो क्रिश्चियन एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष पी वी सोना के द्वारा किया गया।
तत्पश्चात् विद्यालय से सेवा मुक्त हुई शिक्षिका सुश्री चन्दना अधिकारी और प्रयोगशाला सहायक सुदेश सिंह को पूरे बीकन परिवार के तरफ से भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर प्राचार्य एम बी गाटलिब के द्वारा उनके सम्मान में प्रशस्ति पत्र पढ़ा गया तथा श्रीमान पी,वी ,सोना सर के द्वारा प्रशस्ति पत्र को प्रदान किया गया ।
उक्त दोनों ही कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती कल्पना मिश्रा ने अपने चिर परिचित अंदाज में किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सुश्री पी बारीक,जीएस पटेल , डीके पांडे, यतीमा अतुल नाथन, एस के नाडिग, डी सिंह ,रश्मि इग्नेशियस, एन हिंडारिया, एम जे चौहान, सलोमी बाघ ,अपराजिता, मिथू चटर्जी, शांतनु, बीना, रिया , सत्यप्रकाश ,यशवंत , नरोत्तम निखिलेश, लखन, संतोषी , अरुणा, कांट्रेक्टर अजीत तिवारी उपस्थित रहे।
अंत में सोना सर ने बाल क्रीडा विद्यालय (प्ले स्कूल )के लिए कक्ष निर्माण में सहयोग किये जाने पर एसईसीएल का आभार माना।
KORBA:बीकन स्कूल में बाल क्रीड़ा विद्यालय (प्ले स्कूल) के लिए भूमि पूजन
