कोरबा-पाली। कोरबा जिले के पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत संरक्षित वन खण्ड से कीमती निलगिरी के पेड़ों की धड़ाधड़ कटाई चोर/तस्कर ने करा दिया लेकिन वन महकमे/अमले को खबर तक न हुई। दर्जनों पेड़ों को कटाई कराकर इसे माजदा में भरवाकर छिपाया गया था तथा तस्करी के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही थी, जिसकी सूचना संयोगवश मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी एवं वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों को बीती रात सूचना मिली थी कि कटघोरा वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र पाली के कर्रानवापारा बीट के ग्राम कर्रा नवाडीह स्थित संरक्षित वन खण्ड कक्ष क्रमांक पी-98 में नीलगिरी के पेड़ों को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मशीन से कटवाकर माजदा में तस्करी के लिए रखा गया है। सूचना को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और विभाग की टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये। अधिकारियों के निर्देश पर रेंजर संजय लकड़ा के नेतृत्व मेंं जब भी जंगल पहुंचे तो निलगिरी से भरा माजदा सीजी 07-बीपी 0210 को पोड़ी-मड़वामौहा मार्ग किनारे खड़ा मिला जिसे छिपाकर रखा गया था। चालक भी वहां अनुपस्थित था। आसपास के ग्रामीणों से टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि उक्त वाहन पोड़ी निवासी विजय कश्यप का है और वह भी मौके से फरार है। पंचगणों की उपस्थिति में उक्त वाहन और लकड़ियों की जप्ती की कार्यवाही कर स्थानीय वाहन चालक को बुलाकर वन परिक्षेत्र कार्यालय पाली लाया गया। मामले में संरक्षित वन खण्ड से नीलगिरी की अवैध कटाई और वाहन से अवैध वनोपज परिवहन पाये जाने पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33/42 और छग वनोपज अभिवहन नियम 2002 की धारा के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 12630/12 दिनांक 21/06/2025 दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
KORBA:जंगल में तस्कर सक्रिय,संरक्षित वन से नीलगिरी के दर्जनों पेड़ काटे,बना संयोग तो हुई धरपकड़
