कोरबा। जिला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा का वर्ष 2025 -27 का प्रतिष्ठापूर्ण और महत्वपूर्ण चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ। पिछले करीब एक हफ्ते से चली आ रही गहमा-गहमी और व्यापारियों के बीच सुगबुगाहट भारी उथल-पुथल के मध्य आखिरकार वोटों का पलड़ा योगेश जैन की तरफ भारी पड़ा। वह दूसरी बार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चुने गए हैं। नि:संदेह कोरबा जिले में व्यापारियों के अध्यक्ष के चुनाव में योगेश जैन की यह उनकी खुद की बड़ी जीत है, जब मैदान में मुकाबला कांटे की टक्कर का था। यह जीत खुद योगेश जैन की है जिन्होंने वोटों के समीकरण में अपना पक्ष मजबूत कर लिया।
उनके पैनल से ही महामंत्री व कोषाध्यक्ष भी चुनकर आए जिसमें ओमप्रकाश रामानी का यह दूसरा कार्यकाल और महामंत्री नरेंद्र अग्रवाल का पहला कार्यकाल होगा। योगेश जैन की जीत ने व्यापारियों के बीच उनकी लोकप्रियता को भी साबित किया है। हर उम्र के सदस्य मतदाता व्यापारियों ने उन्हें फिर से अपना नेतृत्व प्रदान करने का अवसर दिया। योगेश जैन ने समस्त व्यापारियों, मतदाताओं से मिले प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि जो भरोसा और विश्वास उन पर फिर से जताया गया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
चेम्बर चुनाव: ये जीत योगेश जैन की…
