कोरबा। रसियन हॉस्टल, कोरबा में 6 जुलाई रविवार को दोपहर 12 बजे तेज बारिश के कारण परिसर में एक बिजली का खंभा टूटकर गिर गया। इसके कारण करंट की चपेट में आने से दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के 24 घण्टे बाद भी बिजली विभाग का अमला नहीं पहुंच पाया है।
राजेश साहू सहित स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुलसीनगर बिजली जोन कार्यालय को तुरंत दी लेकिन 24 घण्टे बाद आज समाचार लिखे जाने तक कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

खुले में गिरे बिजली के तार और टूटे खंभे के कारण अब भी जान का खतरा बना हुआ है। आमजन, विशेषकर बच्चों और पशुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है।
इस बारे में राजेश ने जब बिजली विभाग के अधिकारी से चर्चा की तो उनका सीधा कहना था कि ठेकेदार के पास आदमी नहीं है इसलिए फिलहाल कोई कार्य संभव नहीं हो पाएगा।
