0 देवपहरी में बीच टापू पर फंस गए थे 5 युवक-युवतियां
कोरबा। जिले के पर्यटन स्थल देवपहरी में सोमवार को पिकनिक मनाने गए दो युवक और तीन युवतियों की जान पर उस समय आफत आ गई जब अचानक जलस्तर तेजी से बढ़ गया। पहाड़ ऊपर से पानी बढ़ने के कारण चोरनई नदी पूरे उफान पर आ गई। इधर, 5 लोगों के फंसे होने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देर रात करीब डेढ़ बजे तक सभी लोगों को बाहर निकाला जा सका।
हालांकि तेज धार और लगातार बढ़ते जलप्रवाह ने बचाव कार्य में काफी मुश्किलें खड़ी कीं, लेकिन टीम ने स्थानीय ग्रामीणों बिरिच राम, मसत राम,कृष्णा दास,विजय सारथी आदि के सहयोग से सभी पांचों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
देखें video: उफनती नदी में आधी रात तक रेस्क्यू, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बचाये 5 लोग
रस्सा के सहारे तेज बहाव में डटे रहकर सभी को सहयोग देते हुए यह सांस रोक देने वाला रेस्क्यू सफल किया गया। इस साहसिक अभियान के बाद परिजनों, ग्रामीणों और प्रशासन ने राहत की सांस ली।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर लोग प्रशासन की बार-बार के चेतावनी के बाद भी आदेशों को नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं? प्रशासन ने ऐसे जोखिम भरे पर्यटन स्थलों पर जाने से मना किया है, फिर भी कई लोग आदेशों को अनदेखा कर अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं।