कोरबा,कोरबी-चोटिया। जिले के सरहदी क्षेत्र एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के सुदूर वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों के हायर सेकंडरी विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालय सहित प्राथमिक शालाओं में अध्यनरत स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पहुंच विहीन दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों के शासकीय स्कूल में शिक्षकों की अनुपस्थिति एवं उनके अध्यापन कार्य में उपस्थित जिम्मेदार शिक्षकों की घोर लापरवाही देखी जा रही है।
ताजा मामला स्थानीय कोरबी चोटिया के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी विद्यालय में देखने को मिला है जहां महज 4 ही शिक्षक स्कूल को संभाल रहे हैं। यहां पिछले 2 साल से स्कूल की व्यवस्था छिन्न-भिन्न है। पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के सबसे पुराने विद्यालय में जब ऐसा हाल है तो दूरस्थ वनांचल के विद्यालयों में क्या स्थिति होगी? स्कूल की अव्यवस्थाओं से अब शिक्षक भी अपना तबादला कराने पर उतारू हो गए हैं। विगत दिनों कोरबी हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य जी सी गढ़वाल का दिल का दौरा पढ़ने से निधन हो जाने के बाद विद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर नाराज पालकों ने अपनी जायज मांगों को लेकर 15 जुलाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कुछ छात्रों को लेकर पहुंचे।

जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने उन्हें उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है। स्कूल की अव्यवस्था को लेकर पालकों ने बताया कि वर्षों से समय-समय पर समस्या से अवगत कराया जाता रहा, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी एवं गंभीरता नहीं दिखाए। इतना ही नहीं जब-जब पालकों ने इस गंभीर समस्या को लेकर छात्र-छात्राओं को जिला स्तर के अधिकारियों के पास अपने हक की मांग के बारे में जानकारी देने के लिए बोलते थे तो वे साफ इनकार कर देते थे, जिसका परिणाम पिछले 2 साल से स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।
अब देखना होगा कि विद्यालय के बच्चे ही अपने भविष्य को संवारने के लिए स्वयं के खर्चे से शिक्षक की मांग और विद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला स्तर के अधिकारियों के दरवाजे को खटखटाया है,तो निदान किस हद तक होगा।
स्कूल के पूर्व प्राचार्य जी सी गढ़वाल के निधन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने 15 जुलाई सोमवार को लाद हाई स्कूल के प्राचार्य जे .एल. जगत को प्रभारी प्राचार्य के पद पर नियुक्ति का आदेश जारी किया है।
