कोरबा। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की यह कलाकृति अतिरिक्त लोक अभियोजक मोहन सोनी की धर्मपत्नी श्रीमती बालेश्वरी सोनी ने बनाई है। बालेश्वरी सोनी बालको कंपनी में फाइनेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। कार्यालय और गृहस्थी सम्हालने के साथ अवसर पड़ने पर वे अपनी कला को भी कैनवास पर उकेरने से नहीं चूकतीं। अपनी उत्कृष्ट कला में उन्होंने गणेश उत्सव आने को है, ऐसे में ये कलाकृति समर्पित है सुखकर्ता भगवान गणेश को और सत्यसंवाद से इसे साझा किया है।
