0 कलेक्टर-एसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना कर जाने हालात
कोरबा-कटघोरा। कोरबा जिले के विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा व कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा चौकी क्षेत्र के ग्राम बनवार, ग्राम पंचायत खोडरी तुमान में हुए दर्दनाक हादसा के पीड़ित परिवारजनों से तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने घर जाकर मुलाकात की। परिवार के सदस्यों से घटना की जानकारी लेते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। विधायक ने मौके पर उपस्थित पोड़ी एसडीएम टी आर भारद्वाज से भी मिलकर रेस्क्यू कार्य प्रगति की जानकारी ली और वे यहां काफी देर तक ठहरे भी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम भी साथ में थे।

बता दें कि उक्त गांव के निवासी 65 वर्षीय छेदूराम श्रीवास पिता अलख राम, उनकी पत्नी कंचन बाई 55वर्ष और पुत्र गोविंद राम 30 वर्ष सोमवार रात अपने घर के कुआँ के मलबे में समा कर लापता हो गए।
मंगलवार सुबह इनके नजर नहीं आने और कुआँ तथा आसपास की जमीन धंसे होने से अनहोनी की आशंका पर जटगा पुलिस चौकी में सूचना दी गई। गम इंसान का मामला दर्ज कर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने राज्य आपदा प्रबंधन की टीम को तलब कर जेसीबी व अन्य संसाधनों की मदद से मलबा निकलवाने व दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास प्रारम्भ कराया।
हादसे की सूचना पर कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी घटनास्थल पहुंचे और जायजा एवं जानकारी ली। कुआँ के आसपास का एरिया बड़े पैमाने पर धंस गया है जिससे माना जा रहा है कि रिसाव की वजह से कुआँ भी चपेट में गया।
0 खेत गिरवी रखकर कुआँ खुदवाया था

परिजन के बताए अनुसार खेती- किसानी आय का प्रमुख जरिया है। खेत के साथ-साथ घरेलू जरूरतों के लिए पानी की आपूर्ति करने उसने कुआँ खुदवाया था। इसके लिए अपने 2 एकड़ खेत को डेढ़ लाख रुपए में गिरवी रख दिया। कुआँ से पानी निकालने के लिए टुल्लू पम्प का उपयोग करता था। सोमवार रात को बारिश में पम्प जल न जाए, इस कारण से पम्प निकालने का कार्य के दौरान आसपास की जमीन धंसने से कुआँ का भी बड़ा हिस्सा धंस गया,साथ ही पति-पत्नी व पुत्र कुआँ में समा गए। ग्रामीणों के अनुसार एक दिन पहले ही पास की जमीन का एक बड़ा हिस्सा धंस गया और दूसरे दिन यह घटना हो गई। जमीन क्यों धंसी,यह गहन जांच का विषय है। घटना के बाद से गांव में भय मिश्रित सनसनी व्याप्त है।।