0 भक्तिमय वातावरण में होगा मानस गायन, आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए
कोरबा। निहारिका महाराणा प्रताप नगर स्थित श्री गौरीशंकर त्रिपुर सुंदरी मंदिर में आगामी मंगलवार, 5 अगस्त (एकादशी) से दो दिवसीय अखण्ड मानस गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्रावण मास की पावन एकादशी के शुभ अवसर पर शुरू होगा, जिसका उद्देश्य धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को जनमानस तक पहुँचाना है।
आयोजन की जानकारी देते हुए संयोजक पं. विद्यानंद पाण्डेय (दैवज्ञ) ने बताया कि इस गायन प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 अगस्त को सायं 4 बजे से किया जाएगा और यह आयोजन 6 अगस्त बुधवार तक चलेगा। कार्यक्रम में श्री रामचरित मानस का अखण्ड पाठ किया जाएगा, जो भगवान शिव की विशेष प्रसन्नता हेतु समर्पित होगा। आयोजन स्थल पर भव्य पंडाल व मंच की व्यवस्था की जा रही है, जहाँ मानस प्रेमियों को भक्ति रस में डूबने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता के अंतर्गत महिलाओं की कीर्तन मंडलियाँ भी भाग लेंगी, जिससे महिला शक्ति की आध्यात्मिक सहभागिता भी देखने को मिलेगी। भाग लेने वाली मंडलियों के लिए आकर्षक पुरस्कारों की व्यवस्था की गई है-प्रथम पुरस्कार 2100 एवं शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 1100 एवं शील्ड तथा तृतीय पुरस्कार 751 एवं शील्ड के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
सह संयोजक बाल्जिकी दुबे, राम कुमार पाण्डेय, उमेद दास महंत, शुक्ला गुरूजी सहित समस्त सुंदरकाण्ड भक्तगण आयोजन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। उन्होंने नगर के समस्त मानस प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं से इस पुण्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
आयोजन के दौरान भोग-प्रसाद की व्यवस्था भी रहेगी, जिससे श्रद्धालुजन भक्ति के साथ-साथ प्रसाद का भी लाभ उठा सकेंगे। आयोजकों का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन समाज में धार्मिक जागरूकता के साथ आपसी सौहार्द और सद्भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।