कोरबा। पाली विकासखंड के अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला शांतिनगर बोईदा में शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुर्गेश मरावी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। साथ ही पालक – शिक्षक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने की रूपरेखा तैयार किया गया। मध्यान भोजन,नाश्ता, शाला संचालन, बच्चों की पढ़ाई का स्तर,न्यूनतम अधिगम अन्य कई विषयों पर चर्चा किया गया।

बैठक उपरांत उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मोजा, टाई और बेल्ट वितरण किया गया। टाई,मोजा, बेल्ट पाकर बच्चे काफी उत्साहित हुए और एकरूपता की भावना जागृत हुआ। उपस्थित सदस्यों एवं प्रधान पाठक द्वारा बच्चों को नियमित स्कूल आने, घरों में गृह कार्य पूर्ण करने,अच्छे पढ़ लिखकर अच्छे नागरिक बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर तुलाराम सिदार, रामकृष्ण पटेल, रघुवीर कंवर, नीर सिंह पटेल, प्रधान पाठक मनोज चौबे, शिक्षक संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।