कोरबा-पाली। छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीरनारायण सिह की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा तोड़ा गया है। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर पुलिस द्वारा पता तलाश किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुड़बुड सरकारी पारा में सांस्कृतिक मंच में शहीद वीरनारायण सिह की मूर्ति सन् 2017 में स्थापित किया गया था।14 अगस्त 2025 के रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा तोड-फोड कर दिया गया।
मूर्ति को खण्डित करने से समाज के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। आदिवासी बिंझवार समाज के लोगो में गुस्सा है, और इस घटना की अखिल बिंझवार समाज छत्तीसगढ़ विरोध करता है। परमेश्वर कुमार बिझंवार, प्रदेश अध्यक्ष अखिल बिझंवार समाज छग की लिखित शिकायत पर पाली थाना में अज्ञात आरोपी के विरुध्द 22 अगस्त को धारा 298-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया।
KORBA:शहीद वीरनारायण की मूर्ति तोड़ी,स्वतंत्रता दिवस की पूर्व रात्रि की घटना
