कोरबा। अज्ञात चोर द्वारा घर के छत का शीट तोड़कर घर के अंदर घुसकर चोरी को बड़े इत्मीनान के साथ अंजाम दिया गया।
जानकारी के मुताबिक परदेशी राम विश्वकर्मा 55 वर्ष पिता-स्व. रामाधार विश्वकर्मा आई.टी.आई एरिकेशन कॉलोनी, ओल्ड शिव मंदिर पार्षद अजय गोड़ के घर के पास का रहने वाला है। 22 अगस्त को तीज त्यौहार मनाने के लिये वह भाठापारा रायपुर गया था। 28 अगस्त को वापस कोरबा घर आया तो पता चला कि घर में चोरी हुई है क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था। पता करने पर छत के ऊपर का शीट टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि घर से अज्ञात चोर द्वारा एलईडी टीवी सैमसंग कंपनी 43 इंच, जियो सेटअप बॉक्स, चार फुल्ली नाक का, एक कान का ईयररिंग, तीन जोडी पायल, हाथ घडी, नगदी दो हजार रूपये कुल 67 हजार रूपये की चोरी हुई है। परदेशी राम विश्वकर्मा पिता स्व. रामाधार विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा
305(a), 331(4)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी किया जा रहा है।
चोरी की दूसरी वारदात CSEB कालोनी की है। कृष्ण कुमार पिता नंदझरोखा निवासी ओ.सी. 62 सीएसईबी कॉलोनी ने 28 अगस्त को भी रात 11.30 बजे घर के अंदर वाहन लॉक करके खड़ा किया था। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया गया। उसने गाडी ढूढने की बहुत कोशिश की, फिर भी गाड़ी नहीं मिली है। कृष्ण कुमार रत्नाकर की रिपोर्ट पर धारा 303(2)-BNS के तहत अज्ञात चोर के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।