कोरबा। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस एन केशरी की अध्यक्षता में खंड चिकित्सा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम स्वस्थ नारी सशक्त परिवार प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने की योजना बनाई गई और अन्य सभी विभागों से को-ऑर्डिनेट कर कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा भी तय की गई। इस समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की शत प्रतिशत आधार आधारित उपस्थिती,नेक्स्ट जेन,आरबीएसके,आयुष्मान भारत,वय वंदन, आभा आईडी, टीवी, कुष्ठ,मलेरिया, सिकल सेल एनीमिया, मानसिक स्वास्थ्य, टीकाकरण, आरोग्य मेला,आईडीएसपी, एनआरसी, एनसीडी,परिवार कल्याण, मातृ शिशु स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव और मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु के संबंध में विस्तृत समीक्षा कर कमियों में सुधार के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि शत-शत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आधार आधारित उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है.सभी चिकित्सालय में नेक्स्ट जैन के समस्त मॉड्यूल पर कार्य करना है, टीवी कार्यक्रम की समीक्षा के अंतर्गत जिन क्षेत्रों में टीबी के केस ज्यादा है उन क्षेत्रों में कैंप मोड में टीवी केस के प्राइमरी कांटेक्ट,फैमिली मेंबर सहित आसपास के 50 घरों में टीवी जांच तथा एक्सरे किया जाना है।तथा सभी परिवार के सदस्यों को निक्षय पोर्टल में एंट्री किया जाना है उनका सी वाय टेस्ट करना है दूसरे भाग में जिन क्षेत्रों में केस नहीं है वहां कार्य करना है टीवी शंका स्पद मरीजों की अधिक से अधिक संख्या में जांच करना है जहां टीबी के मरीज ज्यादा है वहां सभी बच्चों को 15 दिन के भीतर जांच किया जाए। कुष्ठ की संभावित मरीजों की जांच छेत्र के पीएचसी में कराया जाए।सिकल सेल की जांच 40 वर्ष तक के सभी लोगों का सॉल्युबिलिटी टेस्ट करना है हाइड्रोक्सी यूरिया सभी मरीजों को देना है साथ ही सभी को पोर्टल में एंट्री करें। आयुष्मान भारत कार्यक्रम की समीक्षा के तहत सभी लोगों का आभा आईडी जारी करना है उन्होंने नियमित आरोग्य मेला लगाने के निर्देश दिए तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उन्होंने निर्देशित किया कि सी एच ओ मानसिक रोगियों की स्क्रीनिंग कर मेंटल हेल्थ विभाग में डॉक्टर से टेलिस मानस कंसल्टेशन कराएंगे।टीकाकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी डिलीवरी प्वाइंट में होने वाले प्रसव की एंट्री यू वीन पोर्टल में तथा टीकाकरण सत्रों में लगाए जा रहे वैक्सीन को भी युविन पोर्टल में एंट्री करना अनिवार्य है इसके अतिरिक्त उन्होंने मौसमी बीमारी दावाओं की उपलब्धता,मांग पत्र भेजने, संस्थागत प्रसव बढ़ाने, परिवार कल्याण कार्यक्रम में पीपीआईयूसीडी केस बढ़ाने,समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की उपलब्धि शत प्रतिशत प्राप्त करने तथा किसी भी ग्राम में आउटब्रेक होने की सूचना देने, आवश्यक कार्यवाही करने सहित अन्य विषयों पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।