0 ऋचा सिंह का बिलाईगढ़ जिला हुआ तबादला, देखे सूची
रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के तबादला किया गया है जिनमें कोरबा जिले से जुड़े तबादला को लेकर नगर पालिक निगम के गलियारे में चर्चा का बाजार गर्म है। शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा 2022 बैच के अधिकारी व सरगुजा जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर नीरज कौशिक को नगर पालिक निगम कोरबा का उपायुक्त पदस्थ किया है। इसी प्रकार कोरबा जिले में लंबे समय से सेवा दे रहीं डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह को इसी पद पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पदस्थ किया गया है।
ऋचा सिंह का तबादला इससे पूर्व में भी हो चुका है लेकिन वे कोरबा जिले में ही रहकर अपनी सेवाएं देती आ रही हैं। इस बार का तबादला प्रभावशील होगा या नहीं, यह देखने वाली बात है।
दूसरी तरफ नगर पालिक निगम में उपायुक्त बतौर डिप्टी कलेक्टर नीरज शुक्ला की पदस्थापना किए जाने के बाद निगम के प्रशासनिक गलियारे में इस बात को लेकर हलचल और चर्चा गर्म है कि क्या निगम में तीन उपायुक्त कार्य करेंगे और विभागों का बंटवारा किस तरह से होगा? पूर्व से यहां पवन वर्मा और वरिष्ठ बीपी त्रिवेदी उपायुक्त का पद संभाल रहे हैं, इन्हें विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है ताकि प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाई जा सके। अपर आयुक्त की कुर्सी विनय मिश्रा संभाल रहे हैं। अब इस बात की चर्चा काफी तेज है कि क्या नए उपायुक्त की शासन द्वारा पदस्थापना किए जाने के बाद मौजूदा दो उपायुक्त में से किन्हें हटाया जाएगा या नए उपायुक्त को भी एडजस्ट कर 3 उपायुक्त कार्य करेंगे! नए उपायुक्त को कौन-कौन सा विभाग दिया जाएगा क्योंकि वह डिप्टी कलेक्टर हैं?
चर्चा तो यह भी हो रही है कि अपर आयुक्त की कुर्सी संभाल रहे विनय मिश्रा की जगह नीरज शुक्ला को दी जा सकती है। हालांकि इस बात के आसार जरूर बढ़े हैं कि तेजतर्रार और सक्रिय आयुक्त आशुतोष पांडेय को नगर निगम की प्रशासनिक गतिविधियों के संचालन में काफी सहयोग और राहत मिलेगी।
