कोरबा। अज्ञात चोरों ने न्यू राजस्व कॉलोनी में जिला न्यायालय के सहायक लेखापाल के घर धावा बोलकर चोरी को अंजाम दिया है। खनिज विभाग में पदस्थ माईनिंग इंस्पेक्टर की घर भी चोरों ने धावा बोला और नगदी सहित कई सामानों पर हाथ साफ कर दिया। दोनों मामलों में अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार पाण्डेय पिता भागवत प्रसाद पाण्डेय 45 वर्ष JNG-01 न्यू राजस्व कॉलोनी रामपुर ने निवासरत व कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा में सहायक लेखापाल के पद पर कार्यरत है। वह 19 अक्टूबर को दीपावली त्यौहार मनाने ग्राम भिलाई बाजार कुसमुण्डा गया था। 22 अक्टूबर को शाम लगभग 7 बजे घर वापस आया तो पता चला कि पीछे का दरवाजा का कुण्डी को तोड़ कर अंदर आलमारी एवं दीवान में रखे कपड़ा एवं सलोरा कंपनी का टीव्ही, नगदी रकम 25000 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है। शासकीय आवास से लगभग 55,000 रू. की चोरी के मामले में
राकेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट पर धारा 305(a), 331(1) BNS के तहत अज्ञात चोरों के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया गया है।
👉🏻एक अन्य वारदात में माईनिंग इंस्पेक्टर खिलावन कुलार्य के परी कुंज डिंगापुर स्थित किराए के मकान में 19 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12 बजे से 21 अक्टूबर की शाम लगभग 6 बजे के मध्य चोरी को अंजाम दिया गया।
वे सपरिवार दीपावली का त्यौहार मनाने गृहग्राम गए थे कि चोरी की सूचना पर 23 अक्टूबर को दोपहर लगभग 2:15 बजे घर वापस लौटे।
उन्होंने पाया कि घर में रखे आलमारी से इस्तेतमाली पुराना जेवर सोने का हार, सोने का मंगल सूत्र 3 नग, 1 सोने की अंगूठी व 2 नग चांदी की अंगूठी, 1 जोड़ी चांदी का पायल, बच्चों का कंगन व नगदी रकम 50000 रूपये एवं एप्पल फोन 14 प्रोमैक्स को चोरी कर लिया गया है। अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 305(a), 331(4)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

