रायपुर। खेल-खेल में 9 वर्षीय मासूम की आंख से होते हुए दिमाग में घंटी घुस गई, जिसके बाद गंभीर अवस्था में मरीज को बिलासपुर से रायपुर के डीकेएस अस्पताल में रेफर किया गया। मरीज का ऑपरेशन कर घंटी को बाहर निकाला गया। डीकेएस अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक मरीज अभी आईसीयू में है और उसका इलाज जारी है।

डॉक्टरों के मुताबिक मासूम खेल रही थी और वह घंटी पर गिर गई, जिसके बाद घंटी आंख में घुस गई। रायपुर के डीकेएस अस्पताल में यह ऑपरेशन डॉ. राजीव साहू के नेतृत्व में किया गया। इस टीम में डॉ. लवलेश राठौर, डॉ. नमन, डॉ. प्रांजल मिश्रा समेत अन्य डॉक्टर शामिल थे। जानकारी के मुताबिक मरीज अभी आईसीयू में है, और स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।


