रायपुर/ कोरबा। आज 25 अक्टूबर को ड्राइवर महा संगठन ने पूरे छत्तीसगढ़ में महाबंद और चक्का जाम का ऐलान किया है।
पिछले कुछ महीनों से संगठन ने पूरे प्रदेश में इस आंदोलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया है।
संगठन के पदाधिकारी और सदस्य गांव-गांव जाकर ड्राइवरों को इस चक्का जाम में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।
संगठन ने सरकार के सामने चार प्रमुख मांगें रखी हैं—
पहली, पूरे छत्तीसगढ़ में शराबबंदी लागू करने की,
दूसरी, ड्राइवर आयोग व सुरक्षा कानून बनाए जाने की,
तीसरी, ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड के गठन की,और चौथी, 1 सितंबर को ‘ड्राइवर दिवस’ घोषित करने की।
इन मांगों को लेकर जिला और ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियों के नेतृत्व में वाहनों पर पम्पलेट चिपकाए गए और संगठन की जानकारी दी गई। साथ ही, चक्का जाम को सफल बनाने के लिए सहयोग ली गई। संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार 25 अक्टूबर से पहले उनकी मांगें नहीं मानती है
तो आंदोलन अनिश्चितकालीन चक्काजाम में बदल जाएगा।
उन्होंने कहा, उड़िसा सरकार ने ड्राइवर संगठन की मांगें मान ली हैं,
अब छत्तीसगढ़ सरकार को भी ऐसा ही कदम उठाना चाहिए।
ड्राइवर महा संगठन आंदोलन की राह पर,आज जगह-जगह चक्काजाम की संभावना

