0 मानहानि और सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
कोरबा-कुसमुण्डा। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के वार्ड – 29 नरईबोध की पार्षद और पी.आई.सी. सदस्य (शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण विभाग) अमिला पटेल के द्वारा निजी कम्पनी में नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये लेने सम्बन्धी आरोपों को झूठा व निराधार बताया गया है। इसे पार्षद की बढ़ती सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से लगाया गया मनगढ़ंत और आधारहीन आरोप बताते हुए थाना में शिकायत करने के साथ ही इसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी गई है ।

पार्षद की ओर से उनके पति सह प्रतिनिधि राकेश कुमार पटेल ने कुसमुंडा थाना प्रभारी को एक लिखित शिकायत सौंपकर मानहानि करने वाले तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज करने और भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ।
राकेश कुमार पटेल सहित तुलेश बैरागी, रमेश दास, नारायण प्रसाद साहू, विनोद कुर्रे और अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा पार्षद पर एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के नाम पर पीएनसी आउटसोर्सिंग कंपनी में ₹60,000 से ₹80,000 लेकर नौकरी लगाने के झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं ।

कहा गया है कि अमिला पटेल एक सच्चरित्र, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा की है, ये समस्त आरोप पूर्णतः असत्य, दुर्भावनापूर्ण और आपराधिक मानहानिकारक हैं। इन पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
0 लोगों ने भी पार्षद को दी क्लीन चिट
पीएनसी आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर पार्षद द्वारा रुपए मांगने अथवा लेने के आरोप को उन लोगों ने भी निराधार बताया है जो पीएनसी में नौकरी पर लगे हैं। इन्होंने अपने बयान में बताया कि कंपनी के कहने पर एसईसीएल गए थे और अधिकारियों द्वारा जानकारी देने के बाद मदद के लिए सरपंच व पार्षद के पास पहुंचे थे, जिन्होंने पूरी सहायता की और किसी भी तरह से कोई भी रुपए की मांग नहीं की और न ही रुपए देने पड़े हैं। उन्होंने ऐसा झूठा आरोप लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही है।


