👉🏻गीली राख रास्ते भर गिरती रहती है,सूखकर आंखों की किरकिरी बन रही
👉🏻 मुख्य सड़कों के किनारे राख डम्प कर संकट उत्पन्न कर रहे जिम्मेदार लोग
👉🏻 अधिवक्ता प्रमोद सोनी ने एसडीएम से शिकायत कर जताई अपेक्षा
कोरबा-कटघोरा। भारी वाहनों में अवैध एवं असुरक्षित तरीके से राख परिवहन किये जाने पर रोक लगाये जाने की मांग की गई है। अवैध परिवहन के अलावा बिना अनुमति के सड़क के किनारे खाली जगह पर राख डंप कर दिया जाता है जो तेज हवा में फैलता रहता है।
अधिवक्ता प्रमोद सोनी ने कटघोरा एसडीएम को लिखे अपने आवेदन में बताया है कि विगत कुछ माह से जेंजरा चौक कटघोरा से बायपास रोड ढेलवाडीह-बांकीमोंगरा तथा बायपास रोड ढेलवाडीह से बिलासपुर की दिशा में प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहन (खुले ट्रक डाला बॉडी) के माध्यम से विभिन्न विद्युत संयंत्रों से निकलने वाला वेस्ट राख की ढूलाई अवैध एवं असुरक्षित तरीके से कर रहे हैं।
उक्त वाहन इन मार्गो से लगातार एवं बड़ी सख्या में राख गिराते हुए गुजरते हैं, जिससे आमजनों एवं राहगीरों को अत्यन्त कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उक्त डाला बॉडी ट्रकों को तिरपाल से ढकने का असफल प्रयास किया जाता है किन्तु राख उक्त ट्रकों के विभिन्न हिस्सों से लिकेज होकर खुली हवा में घुलता रहता है जिसके कारण राहगीरों को देखने में तथा सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

श्री सोनी ने बताया कि पूर्व में राख परिवहन के लिए विभिन्न विद्युत संयंत्रों द्वारा कैप्सूल वाहन का उपयोग किया जाता था जो पर्यावरण सहित आमजनों के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित होता था, वर्तमान में खुले ट्रकों में तिरपाल ढके होने का दिखावा कर पर्यावरण एवं आमजन/राहगीरों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिस पर तत्काल रोक लगाया जाना अतिआवश्यक है।

अनुविभागीय दंडाधिकारी से निवेदन किया गया है कि पर्यावरण सहित आमजनों / राहगीरों की सुरक्षा को देखते हुए जेंजरा बायपास से विभिन्न दिशाओं में अवैध एवं असुरक्षित तरीके से राख परिवहन करने वाले भारी वाहनों को तत्काल रोके जाने एवं संबंधित संस्थानों के गैर-जिम्मेदार अधिकारियों सहित वाहन स्वामी / संचालकों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।



