कोरबा। अखिल भारतीय सतनामी समाज गेवरा-दीपका समिति के तत्वाधान में आज दीपका नगर में संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया श्वेत ध्वज और सतनाम के जयघोष के साथ निकली इस यात्रा ने पूरे नगर को सतनाम पंथ के रंग में सराबोर कर दिया ।
जन-जन तक पहुँचाया शांति और समानता का संदेश
यह शोभायात्रा दीपका नगर की विभिन्न कॉलोनियों और वार्डों से होकर गुजरी यात्रा का मुख्य उद्देश्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग मनखे-मनखे एक समान और सत्य-अहिंसा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का आत्मीय स्वागत किया ।
समिति के पदाधिकारियों का वक्तव्य
अखिल भारतीय सतनामी समाज गेवरा-दीपका समिति के अध्यक्ष बरत खूंटे एवं सचिव शिव बंजारे ने संयुक्त रूप से बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा जी की जयंती के पावन अवसर पर यह भव्य आयोजन किया गया है इस शोभायात्रा के माध्यम से हम समाज में आपसी भाईचारा सद्भाव और सतनाम पंथ की शिक्षाओं का प्रसार कर रहे हैं ।
बड़ी संख्या में उमड़ा जनसैलाब
इस विशाल आयोजन में सतनाम पंथ को मानने वाले काफी संख्या में अनुयायियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया पारंपरिक गीतों पंथी नृत्य और श्वेत परिधानों में सजे श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया समिति के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी वार्डवासियों और समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया है ।





