कोरबा। मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के पीछे स्थित माँ सर्वमंगला जनजातीय कल्याण केंद्र “अंजोर” का लोकार्पण समारोह गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, विभाग सह संचालक श्री किशोर बुटोलिया जी, विभाग संघचालक सत्येंद्र दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी तथा गोमुखी सेवा धाम के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल एवं सचिव योगेश जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने केंद्र भवन के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 50 लाख रुपये की सहर्ष घोषणा की। साथ ही भवन की चाबी वनवासी बंधुओं के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर ऐतिहासिक कार्य कर रही गौमुखी सेवाधाम के गणमान्य पदाधिकारियों को सौंपते हुए इसे समाज को समर्पित किया गया। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि यह केंद्र जनजातीय समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, युवाओं को कौशल विकास के अवसर प्रदान करने, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने तथा जनजातीय संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा कि “अंजोर” केंद्र वनवासी समाज के लिए आशा और प्रगति का प्रतीक बनेगा। उन्होंने नगर निगम की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में गोमुखी सेवाधाम द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए वक्ताओं ने इसे समाज सेवा का प्रेरणादायी उदाहरण बताया।
इस अवसर पर जिला संघचालक डॉ. विशाल उपाध्याय, जिला कार्यवाह कैलाश नाहक, विद्या भारती मध्य क्षेत्र के उपाध्यक्ष जुडावन सिंह ठाकुर, पार्षद अशोक चावलानी, नरेंद्र देवांगन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन इस विश्वास के साथ हुआ कि “अंजोर” जनजातीय कल्याण केंद्र आने वाले समय में वनवासी समाज के समग्र विकास का सशक्त माध्यम बनेगा और क्षेत्र में सामाजिक परिवर्तन की नई रोशनी फैलाएगा।
KORBA में वनवासी उत्थान की नई शुरुआत: ‘अंजोर’ जनजातीय कल्याण केंद्र का लोकार्पण, 50 लाख के विकास कार्यों की घोषणा





