
कोरबा। कोरबा यंगमेन एसोसिएशन काली पूजा समिति द्वारा 23 जनवरी को बसंत पंचमी उत्सव पुराना बस स्टैण्ड दुर्गा पंडाल में मनाया जाएगा। कोलकाता से आए पंडित द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाएगी। मां की वंदना, पुष्पांजलि अर्पण के साथ हवन व भंडारा का आयोजन किया जाएगा। एसोसिएशन के राजेश चक्रवर्ती ने बताया कि कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए समिति द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में 5 से 8 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका श्रीराम, सीता, हनुमान, श्रीकृष्ण व राधा की वेशभूषा में भाग ले सकते है। उक्त दिवस को सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिवस भी मनाया जाएगा। राजेश चक्रवर्ती ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करें।




