कोरबा। कोरबा के टीपी नगर मुख्य मार्ग में होण्डा शो रूम के पहले एसबीआई एटीएम के सामने खड़ी दुपहिया हॉनर क्रमांक सीजी-06जीएच-2071 (मालिक अरविंद सिंह अरोरा) की चोरी 23 सितंबर को तडक़े करीब 4 बजे कर ली गई।
चोर बड़ी चालाकी से बाइक के पास कुछ देर तक खड़ा रहा और चाबी से लॉक खोलकर चलता बना। उसकी यह हरकत सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और चोर का चेहरा पूरी तरह स्पष्ट नजर आ रहा है।
मामले की लिखित शिकायत पुलिस में कर दी गई है लेकिन अब तक चोर पकड़ा नहीं जा सका है और न ही बाइक बरामद हुई है।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230923-WA0016-768x1024.jpg)