कोरबा। जिले के प्रेस जगत से जुड़े तीन परिवार में सोमवार को हुई दुःखद घटना से पत्रकार साथियों सहित शुभचिंतकों में शोक व्याप्त है।
कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य व पत्रिका समाचार पत्र के कोरबा जिला ब्यूरो प्रमुख राजेश कुमार के पिता मदन मोहन 66 वर्ष का सोमवार को सुबह निधन हो गया। मानिकपुर निवासी मदन मोहन सेवानिवृत एसईसीएल कर्मी थे। वे कुछ पिछले दिनों से अस्वस्थ थे। उनका ईलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वेे अपने पीछे पुत्र राजेश कुमार, मिथलेश कुमार, शैलेष एवं अखिलेश (गब्बर) सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। स्व. मदन मोहन का अंतिम संस्कार गृह ग्राम बसंतपुर जिला सिवान बिहार में आज किया जाएगा। कोरबा प्रेस क्लब परिवार ने स्व. मदन मोहन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
दूसरे दुःखद समाचार में कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य सुदर्शन निर्मले के पिता मुड़ापार निवासी वरिष्ठ नागरिक फिरन लाल निर्मले 80 वर्ष का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार मुड़ापार स्थित मुक्तिधाम में किया गया। प्रेस क्लब कोरबा समेत विभिन्न समाज के लोगों ने स्वर्गीय फिरन लाल निर्मले के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
तीसरी दुःखद घटना में कल रात ही संजय नगर, कोरबा निवासी युवा पत्रकार रामकुमार यादव का 10 बजे आकस्मिक निधन हो गया। आज सुबह 11 बजे मोतीसागर पारा स्थित मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। रामकुमार यादव के निधन की खबर से परिजनों सहित साथी पत्रकारों व शुभचिन्तकों में शोक व्याप्त है। सत्य संवाद दिवंगत आत्माओं की शांति व शोकाकुल परिवार को दुःख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना व श्रद्धांजलि अर्पित करता है।