0 दूसरी लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए
रायपुर/कोरबा। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ विधान सभा के आगामी चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।
कांग्रेस की दूसरी सूची में कोरबा जिले की रामपुर विधानसभा के लिए फूलसिंह राठिया, कटघोरा विधानसभा के लिए मौजूदा विधायक पुरुषोत्तम कंवर एवं पाली-तानाखार विधानसभा के लिए श्रीमती दुलेश्वरी सिदार को प्रत्याशी बनाया गया है। जिले की शेष तीनों विधानसभा को लेकर सत्यसंवाद ने पहले ही आँकलन लगाया था जो सही साबित हुआ है। पाली-तानाखार के विधायक मोहितराम केरकेट्टा की टिकट काटी गई है जिसके कयास शुरू से लगाए जा रहे थे। वहीं रामपुर विधानसभा से टिकट के लिए जोर लगा रहे पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर और उनके पुत्र मोहिन्दर को टिकट नहीं मिली है। जिन उम्मीदवारों को टिकट मिली है, उनके समर्थकों में हर्ष और जिन्हें टिकट नहीं मिली है, उनके समर्थकों में निराशा का भाव देखा जा रहा है। कोरबा विधानसभा के लिए पूर्व में ही विधायक व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है जिनका नाम पहली सूची में शामिल है।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231015-WA0028-1024x556.jpg)
इसी तरह विधानसभा बसना से देवेंद्र बहादुर सिंह, खल्लारी से द्वारिकाधीश यादव, बिलाईगढ़ से कविता प्रण लहरे, बलौदाबाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी, भाटा पारा से इन्दर कुमार साव, धरसींवा से छाया वर्मा, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, रायपुर शहर पश्चिम से विकास उपाध्याय , रायपुर दक्षिण से महंत राम सुन्दर दास , अभनपुर से धनेन्द्र साहू , राजिम से अमितेश शुक्ला , बिंद्रा नवागढ़ से जनक लाल ध्रुव , कुरुद से तारिणी चंद्राकर , संजरी बालोद से संगीता सिन्हा, गुंडरदेही से कुंवर सिंह निषाद, दुर्ग से अरुण वोरा, भिलाई नगर से देवेंद्र यादव , वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर , अहिवारा से निर्मल कोसरे, बेमेतरा से आशीष कुमार छाबरा और जगदलपुर से जितिन जयसवाल का नाम शामिल है.
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2023/10/Untitled-51-copy-8-696x1024.jpg)
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2023/10/Untitled-52-copy-7.jpg)