कोरबा। नवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिटी कोतवाली के मैदान में गरबा डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। मां शीतला गरबा डांडिया समिति के माध्यम से आयोजन का यह 9 वां वर्ष है। सिटी कोतवाली कॉलोनी के युवाओं तथा उनके मित्र मंडल के द्वारा इस आयोजन को पूरे उत्साह के साथ आयोजित कराया जाता है।
इस वर्ष भी 150 से अधिक की संख्या में बालिकाएं, युवतियां और महिलाएं बढ़-चढ़कर गरबा-डांडिया में हिस्सा ले रही हैं।
डांडिया में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ ड्रेसअप में आने वाली प्रतिभागियों को हर दिन समिति की ओर से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है।आयोजन को सफल बनाने में जय मां शीतला गरबा डांडिया समिति के प्रवीण साहू, वरुण जायसवाल, संतोष भगत, राहुल महंत, अश्विन भगत, प्रमोद जांगड़े, आयुष सिंह राजपूत, उदय साहू, मुनीर हुसैन, शेख समीर, अमन विश्वकर्मा, दीपेश सिंह नेटी, लक्की बघेल, अभिषेक लकड़ा, उमेश चौहान, प्रभाकर चौहान, दीपेश सिंह, आशीष भगत, केतन सिंह राजपूत, तरुण मांजरेकर, संजय साहू, ऋषभ केसरी आदि का मार्गदर्शन और सहयोग मिल रहा है।