कोरबा। कोरबा विधानसभा में चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा के प्रत्याशी लखनलाल देवांगन को लेकर उनके ही समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी देवांगन का एक सनसनीखेज बयान सामने आया है। उन्होंने लखन लाल देवांगन पर देवांगन समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अपने समाज के लिए आज तक कुछ नहीं किया जबकि कांग्रेस के विधायक जयसिंह अग्रवाल ने समाज की समस्या को चुटकियों में हल कर दिया।
देवांगन समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी देवांगन ने कहा है कि लखनलाल के पास बताने के लिए कुछ है ही नहीं। उन्होंने समाज का कोई काम नहीं किया, पूरे कोरबा का विकास तो बहुत दूर की बात है। जब वह महापौर हुआ करते थे तब हम समाज के लोग सामाजिक भवन और जमीन के लिए उनके पास गए थे। उसने हमारी उपेक्षा की, हमारा कोई काम नहीं किया, महापौर रहते समाज के विकास के लिए कोई पहल तक नहीं की गई। जब वह कटघोरा के विधायक बने तब बीजेपी की सरकार थी तब भी हम लखन के पास गए लेकिन उन्होंने उल्टे हमसे यह सवाल कर दिया कि समाज ने मेरे लिए क्या किया है? जो मैं समाज के लिए कुछ करूं! समाज से वे हमेशा दूरी बनाकर ही रखे। अब जो व्यक्ति अपने घर और समाज का भला नहीं कर सका, वह आम लोगों का क्या भला करेगा और क्या विकास करेगा, इस बात को लोगों को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए। लक्ष्मी देवांगन ने कहा कि नेता ऐसा होना चाहिए जो काम करवाने की क्षमता रखता हो।
प्रदेश में बीजेपी की सरकार 15 साल रही इसमें 5 साल तक लखन लाल महापौर रहे, फिर विधायक भी बने लेकिन उन्होंने समाज के लिए कुछ नहीं किया।
0 जयसिंह अग्रवाल ने तत्काल जमीन दिया और भवन के लिए 25 लाख भी
लक्ष्मी देवांगन कहते हैं कि देवांगन समाज का अगर किसी ने सच में उद्धार किया है, उनके हितों का ध्यान रखा है तो वह कोरबा के विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल हैं। विपक्ष में विधायक रहने के बाद जयसिंह अग्रवाल मंत्री बने, तब देवांगन समाज के भवन और जमीन की मांग को तत्काल गंभीरता से लिया। न सिर्फ जमीन दिया बल्कि भवन के लिए भी 20 लाख रुपए स्वीकृत कराए। इस काम के लिए भाजपा की सरकार में 15 साल से भटक रहे थे। 5 बार लखनलाल के चक्कर लगाए लेकिन काम नहीं हुआ, जबकि जयसिंह ने तत्काल इस काम को करवाया। जमीन पर भवन का निर्माण अब पूर्णता की ओर है। कुछ पैसे कम पड़ रहे थे, तो विधायक जयसिंह ने फंड को बढ़ाकर 25 लाख किया। स्वत: संज्ञान लेकर समाज के लिए काम कराया। सिर्फ देवांगन समाज ही नहीं बल्कि सभी समाजों के विकास का काम जयसिंह अग्रवाल ने किया है। कोरबा की जनता को यह समझना चाहिए, उनके नामांकन रैली में भी हम शामिल हुए और हमारे समाज से जयसिंह के संबंध बेहद प्रगढ़ हो चुके हैं। सिर्फ देवांगन समाज ही नहीं, कोरबा के सभी समाज के लोग जयसिंह अग्रवाल को बेहद पसंद करते हैं। कोरबा की जनता उन्हें अपना मान चुकी है, और वह जनता के बीच एक बेहद लोकप्रिय छवि के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं।