रायपुर/कोरबा। छतीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग विभाग ने विधानसभा प्रभारियों की सूची (प्रथम) जारी की है।
अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 चुनाव के परिप्रेक्ष्य में पार्टी के द्वारा नामांकित प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार समिति के द्वारा प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए पाटन में प्रभारी नरेश कुमार सागरवंशी प्रदेश महामंत्री प्रभारी होंगे। कोरबा में जयसिंह अग्रवाल के लिए राहुल यादव तो कटघोरा से प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर तथा पाली- तानाखार से प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार के लिए पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष मुरली महंत को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह अन्य विधानसभा के लिए भी पिछड़ा वर्ग संगठन ने प्रभारी नियुक्त किये हैं।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_2023-10-30-00-44-05-916_com.google.android.apps_.docs_-450x1024.jpg)
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_2023-10-30-00-44-15-945_com.google.android.apps_.docs_-450x1024.jpg)