कोरबा। विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण हेतु नामांकन जमा करने की आज अंतिम तिथि को सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। कोरबा विधानसभा से जहां भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के मिलते-जुलते नाम से एक अन्य लखनलाल देवांगन ने निर्दलीय नामांकन जमा किया वहीं कटघोरा से अजय सिंह ने निर्दलीय नामांकन भरा है।
आज जिन्होंने नामांकन जमा किए उनमें कोरबा विधानसभा से सुनील सिंह सीपीआई, मदन लाल चन्द्र बली राजा पार्टी, घनश्याम चन्द्रा निर्दलीय, लखनलाल देवांगन निर्दलीय, सेवक राम अंचल निर्दलीय, सुनील कुमार तायल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, रणबीर आदिले जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, शेरे हक निर्दलीय, राजकुमार दुबे लोक जनशक्ति पार्टी, पूरन लाल साहू निर्दलीय और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), सिमॉन फ्रांसिस निर्दलीय, प्रवीण मसीह निर्दलीय, अंकित अग्रवाल निर्दलीय, मिर्जा मुश्ताक अहमद निर्दलीय, अश्वनी कश्यप रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) शामिल हैं।
रामपुर विधानसभा से बिरेश्वर साय पैकरा निर्दलीय, बालमुकुंद राठिया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), रामदयाल उरांव निर्दलीय, कन्हैया आनंद कंवर हमर राज पार्टी, वेदलाल धनवार निर्दलीय, अलेक्जेंडर टोप्पो जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने आज नामांकन जमा किया। कटघोरा विधानसभा से अजय सिंह निर्दलीय, रवि कुमार रजक निर्दलीय, सुदामा राम यादव निर्दलीय, भुवनेश्वर सिंह श्रोते गोंगपा, छत्रपाल सिंह कंवर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, प्रकाश दास महंत निर्दलीय, कल्याण सिंह छत्तीसगढिय़ा दल पार्टी, जवाहर सिंह कंवर सीपीएमआई, दिलीप सिंह अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, सपुरन दास कुलदीप जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), मिलन दास दीवान गण सुरक्षा पार्टी, रविन्द्र महंत निर्दलीय ने नामांकन भरा।
पाली-तानाखार विधानसभा से देवराज सिंह मरकाम छत्तीसगढिय़ा पार्टी, रामदयाल उईके भाजपा, बाबू सिंह कंवर निर्दलीय, छबि राज निर्दलीय, शिवरात सिंह पैकरा जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, श्याम बाई धनवार निर्दलीय ने नामांकन दाखिल किया है।
0 रज्जाक को नहीं मिला बी-फार्म
कोरबा विधानसभा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से अंतिम दौर में प्रत्याशी बनाए गए रज्जाक अली को पार्टी ने ऐन वक्त पर बी-फार्म नहीं दिया। बी-फार्म नहीं मिलने के कारण रज्जाक अली जोगी कांग्रेस से अपना नामांकन दाखिल नहीं कर सके। रज्जाक ने कहा कि उसके साथ गणित हो गया है लेकिन इसका दुख नहीं है। जोगी कांग्रेस को भाजपा का बी टीम बताते हुए कहा कि कोरबा विधानसभा से जयसिंह अग्रवाल को वे अपना प्रतिद्वंदी मानते हैं। चर्चा है कि रज्जाक अली के आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए जोगी कांग्रेस ने ऐन वक्त पर किनारा कर लिया।