कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा वार्ड क्रमांक 11 नई बस्ती के पार्षद दिनेश सोनी भी डेंगू की जद में आ गए हैं। पिछले दिनों बुखार की शिकायत पर उन्होंने जब परीक्षण कराया तो मेडिकल रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। डेंगू बुखार से पीड़ित होने के कारण दिनेश सोनी इन दिनों बेड रेस्ट पर हैं।
कोरबा: पार्षद दिनेश सोनी आए डेंगू की चपेट में
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231031_132512.jpg)