रायपुर/कोरबा। भारतीय राष्ट्र छात्र संगठन(NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने प्रदेश उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त महासचिव की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष जलील अहमद, शशांक लकी मिश्रा, हिमांशु जयसवाल। प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया, जय वट्टी, विशाल राजपूत । प्रदेश संयुक्त महासचिव केशव सिन्हा, अभिलाष रजक, राजा यादव, आकाश यादव, निखिल बघेल को बनाया गया है।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार द्वारा किये जा रहे, जनहितकारी कार्यों को प्रदेश के अंतरिम छात्र तक पहुंचाकर संगठन को मजबूत करेंगे और अपने कर्तव्यों व संगठन द्वारा प्रदान दायित्व का गरिमामयी रूप से निष्ठापूर्वक पालन करेंगे।