नई दिल्ली। दिल्ली NCR में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 11:35 बजे आये झटके में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है जिसका केन्द्र नेपाल में जाजरकोट के पैंक में था। भूकंप के झटके नोएडा, लखनऊ में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगने के साथ ही घरों के सामान हिलने लगे तब लोगों को इसका पता चला। भूकम्प के झटके महसूस होने के कारण भयभीत लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकाल कर सड़क पर टहलने लगे।हरियाणा,पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गाजियाबाद, पटना समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके करीब 40 मिनट तक महसूस किए गए।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG_20231104_001838-1-893x1024.jpg)